Sunday, December 16, 2007

कार्यालय मे काम करते समय घर पे नीगाह कैसे रखे.

यह एक आम समस्या हो गई है की हम लोग सुबह सुबह कार्यालय चले जाते हैं और घर पर ताला लगना पड़ता है। इन परिस्थियों मे घर की सुरक्षा एक चीनता का विषय बन गयी है। इस सप्ताहांत मे मेरे पास काफी समय था तो मैंने सूचा की क्यों न इसी दीशा मे कुछ कार्य कीया जाय।
मेरे घर पर Airtel का इंटरनेट है, और मे चाहता था की कैसे ही मेरे कमरे मे कोई हरकत हो तो मेरे कंप्यूटर मे लगा केमरा उसकी तस्वीर खीच ले। यह करने के लिए मैंने एक LinkSys - DSL Modem with Router खरीदा। अपने Linux डेस्कटॉप पर motion नामक सॉफ्टवेयर डाला और चला दीया।

No comments: